लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति

Janhit khabar -aijaz siddiqui 9302226111 लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति गोपालपुर को तहसील बनाया जाएगा भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में एक सामाजिक ति है, जो बहनों की जिंदगी बदलने के साथ ही विकास के हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आगे ले जायेगी। मुख्यमंत्री रविवार को विकास पर्व के तहत सीहोर जिले की भैया तहसील के गोपालपुर में जनदर्शन के बाद एक बड़ी जनसभा में भी नहीं हुआ। सड़कें हों, स्वास्थ्य हो खेतों और पर के लिए पानी हो, शिक्षा हो, हर क्षेत्र में सरकार ने उपलब्धि अर्जित की है। आज किसान पहले से अधिक सशक्त हुआ है। हमने जीरो प्रतिशत व्याज पर किसानों को लोन दिया है तो पिछली सरकार की गलत नैतियों से डिफाल्टर हुए किसानों का 2200 करोड़ का ब्याज भी हमारी सरकार ने भरा है। प्रधानमंत्री किसानों को हर साल 6 हजार देते हैं और अब उनकी सरकार भी 6 हजार रुपये देगी, हो मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे बस पढाई करें फीस की चिंता न करें। उन्होंने हाल ही में मेधावी विद्यार्थियों को दी गई लैपटाप की 25 हजार राशि का देख ...