स्वतंत्रता दिवस / विंग कमांडर अभिनंदन को वीर चक्र, जैश के ठिकानों पर बम गिराने वाले 5 पायलट को वायुसेना मेडल मिलेगा
पुलवामा आतंकी हमले के बाद भारतीय वायुसेना ने जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों पर बम गिराए थे 27 फरवरी को अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान के एफ-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था कश्मीर में शहीद प्रकाश जाधव को कीर्ति चक्र, 8 सैनिकों को शौर्य चक्र से नवाजा जाएगा नई दिल्ली. 73वें स्वतंत्रता दिवस से पहले सरकार ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक को अंजाम देने वाले वायु सैनिकों के लिए वीरता पुरस्कारों का ऐलान किया। एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाकिस्तान के एफ-16 विमान को मार गिराने वाले विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान को वीर चक्र से नवाजा जाएगा। इसके अलावा आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को ध्वस्त करने वाले पांच पायलटों को 'वायुसेना मेडल' मिलेगा। कश्मीर में पाक विमानों की घुसपैठ के दौरान फाइटर कंट्रोलर की जिम्मेदारी संभालने वालीं स्क्वाड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को युद्ध सेवा मेडल दिया जाएगा। अभिनंदन को युद्धकाल में अदम्य साहस के लिए वीर चक्र मिलेगा। यह युद्धकाल में दिया जाने वाला तीसरा सबसे बड़ा सैन्य सम्मान है। पहले नंबर पर परमवीर चक्र और दूसरे पर महावीर चक्र हैं। इसके अलावा जम्मू...