राइट टू वाटर... साढ़े 22 हजार करोड़ की लागत से एक करोड़ लोगों के घर तक नल से पहुंचाएंगे पानी
भोपाल. ‘राइट टू वाटर’ के तहत प्रदेश के करीब एक करोड़ लोगों के घर तक नल से पानी पहुंचाने की कवायद चल रही है। इसके लिए जल निगम ने साढ़े 22 हजार करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई है। इस योजना के लिए आईआईटी, दिल्ली के विशेषज्ञों की सलाह ली गई है। प्रदेश के 14 हजार से ज्यादा गांवों काे इस योजना में शामिल किया गया है। गौरतलब है कि समूह नल-जल की करीब 6672 करोड़ रुपए की 39 योजनाओं का काम पहले ही चल रहा है। यह काम वर्ष 2022 तक पूरा किया जाना है। इससे 6091 गांव की लगभग 64 लाख आबादी को घर में ही नल से पेयजल मिलेगा। योजना में प्रतिदिन प्रति व्यक्ति 55 लीटर पानी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। योजना एक नजर 14510 गांव योजना में शामिल 45 नल जल योजनाओं से पहंुचाएंगे पानी 04 साल में काम पूरा करने का लक्ष्य राशि का गणित 5000 करोड़ के कामों के टेंडर फरवरी में जारी होंगे 45-45% खर्च वहन करेंगे केंद्र और राज्य 10% राशि जनसहयोग से जुटाएंगे सरकार अपना लक्ष्य पूरा करेगी हमने योजना के लिए अगले चार साल का लक्ष्य तय किया है। राज्य के मद से जल्द ही पांच हजार करोड़ रुपए के टेंडर जारी कर रहे हैं। आगे के...