हॉकर्स कॉर्नर नहीं हो सके शुरू, नतीजा- शहर में जगह-जगह लगी हैं गुमठियां
भोपाल . शहर को गुमठी मुक्त करने के लिए दो करोड़ रुपए खर्च करके हॉकर्स कॉर्नर बनाए हैं। स्मार्ट सिटी कंपनी बोर्ड ऑफिस चौराहे से ज्योति टॉकीज तक 7 करोड़ से स्मार्ट स्ट्रीट डेवलप कर रही है। इसमें स्ट्रीट वेंडर्स के लिए मार्केट तैयार हो गया है। लेकिन इतनी राशि खर्च करने के बाद भी सड़कों पर गुमठियां नजर आ रहीं हैं, क्योंकि हॉकर्स कॉर्नर का आवंटन नहीं हो सका है। शहर को गुमठी मुक्त करने के लिए नगर निगम ने तीन साल पहले हॉकर्स नीति बनाई थी।
इसके तहत हर वार्ड में एक हॉकर्स कॉर्नर बनाया जाना था। ताकि गुमठी व्यवसायियों को उसमें जगह दी जा सके। इसके आवंटन की प्रक्रिया भी तय की गई थी। ज्यादातर वार्डों में हॉकर्स कॉर्नर तो बन गए। लेकिन आवंटन नहीं होने से यह खाली पड़े हैं और शहर में गुमठियों की भरमार है। पिछले साल अगस्त में गुमठी मुक्त किए गए एमपी नगर में फिर से गुमठियां लगने लगी हैं। जिन गुमठियों को क्राइम ब्रांच के पास जगह आवंटित हो गई है, उनमें से कुछ दोनों जगह संचालित हो रही हैं।
जोन स्तर पर सर्वे के बाद बनेगी सूची
जिन स्थानों पर हॉकर्स कॉर्नर बने हैं। वहां के गुमठी संचालकों की सूची जोन कार्यालयों से बुलाई गईं हैं। सर्वे के बाद सूची तैयार कर रहे हैं। उसके बाद जोन स्तर पर गठित समिति आवंटन की सूची तैयार करेगी। अंतिम आवंटन एमआईसी सदस्यों के माध्यम से होगा। - विनोद शुक्ला, उपायुक्त (एनयूएलएम)
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें