संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

मातृ मृत्यु दर कम करने हेतु हाईरिस्क महिलाओं की जांच के लिए चिकित्सकों की ड्यूटी

  -   जिले में मातृ मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से हाईरिस्क महिलाओं के चिनहांकन एवं प्रबंधन के संबंध में सीएमएचओ डॉ. एके शर्मा ने सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक, सभी खण्ड चिकित्सा एवं सेक्टर चिकित्सा अधिकारी तथा सभी सीएचओ को निर्देश दिए हैं। मातृ मृत्यु दर कम करने के लिए सीएचसी, पीएचसी, एचडब्ल्यूसी पर गर्भवती महिलाओं की जांच करने के लिए सेक्टर स्तरीय एएनसी चेकअप हेतु चिकित्सा अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई हैं।     समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए चिकित्सालय एवं सीएचसी मण्डीदीप में पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञों की ड्यूटी लगाई गई है। सीएमएचओ डॉ शर्मा ने निर्धारित दिवसों में समस्त हाई रिस्क गर्भवती महिलाओं की जांच कराते हुए समुचित प्रबंधन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। इसके लिए समस्त बीसीएम, प्रभारी बीसीएम सभी हाई रिस्क महिलाओं की सूची कैंप के एक दिवस पूर्व संकलित कर कैंप में स्त्री रोग विशेषज्ञों को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।     सांची विकासखण्ड के तहत डीएच स्त्री रोग विशेषज्ञ/पीएचीएमओ डॉ सुनीता अतुलकर तथा एलएमओ/एमओ डॉ किर...

स्कूल शिक्षा मंत्री 22 फरवरी को सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी भवन तथा सीसी रोड का करेंगे लोकार्पण

  -   स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रभुराम चैधरी 22 फरवरी को जिले के ग्राम सिरसौदा में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री ग्राम खामखेड़ा में आंगनबाड़ी भवन तथा सीसी रोड एवं ग्राम सहीदपुर में आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे शासकीय महाविद्यालय बेगमगंज के वार्षिक उत्सव में तथा सुल्तानगंज संत शिरोमणि श्री रविदास मंदिर के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।       स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चैधरी 22 फरवरी को प्रातः 08 बजे भोपाल से प्रस्थान कर प्रातः 10 बजे ग्राम सिरसोदा पहुचेंगे तथा सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र तथा सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। स्कूल शिक्षा मंत्री प्रातः 11 बजे ग्राम सिरसोदा से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे गैरतगंज तहसील के ग्राम खामखेड़ा पहुचेंगे तथा आंगनबाड़ी भवन एवं सीसी रोड का लोकार्पण करेंगे। इसके पश्चात वे दोपहर 12 बजे ग्राम खामखेड़ा से प्रस्थान कर दोपहर 12.30 बजे ग्राम सहीदपुर पहुचेंगे तथा आंगनबाड़ी भवन का लोकार्पण करेंगे।   स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. चैधरी दोपहर 01....

वायु सेना भर्ती के लिए आदिवासी युवकों को दिया जायेगा प्रशिक्षण

  -   आगामी 22 फरवरी से 28 फरवरी तक एयर फोर्स रैली अनूपपुर जिले में प्रस्तावित है। इस रैली के लिए युवाओं से ऑफलाइन आवेदन कार्यालय में कार्यालयीन समय में 9 फरवरी तक जमा कराना होगा। सहायक आयुक्त, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति विभाग द्वारा आदिवासी युवको को एयर फोर्स रैली पूर्व चयन पंजीयन तथा प्रशिक्षण का प्रबंध करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। सहायक आयुक्त ने बताया कि इस प्रशिक्षण के लिए इच्छुक आदिवासी युवक आदिवासी वित्त विकास निगम या अन्त्यावसायी कार्यालय में कार्यालयीन समय में सम्पर्क कर सकते है।      सहायक आयुक्त ने बताया कि आवेदक 12 वी कक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए तथा आवेदक का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसम्बर 2003 के बीच होना चाहिए। आवेदक की लम्बाई कम से कम 165 से.मी. होनी चाहिए।  भर्ती परीक्षा के संबंध में अधिक जानकारी के लिये वायु सैनिक चयन केन्द्र भोपाल में दूरभाष क्रमांक 0755-2661955 पर सम्पर्क कर जानकारी प्राप्त की जा सकती है। साथ ही वेबसाइट के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की जा सकती है। चयन प्रक्रिया भारतीय वायु सेना के न...

दूध और दूध उत्पादों के 8 नमूने जांच के लिए भेजे गए "शुद्ध के लिए युद्ध "

चित्र
  -     खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी दूध और दूध से बने खाद्य पदार्थों के साथ घरेलू उपयोग की सभी खाद्य सामग्रियों की भी जाँच लगातार कर रहे हैं।  खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने  दूध और उनके उत्पादों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आज दो दूध, एक मावा, 3 दूध पाउडर, एक घी, और  एक  पनीर के नमूने सहित 8 नमूने  बैरागढ़, गुलमोहर क्षेत्र से लिये और जांच के लिए भेजा गया है । भोपाल जिला दूध, मावा, पनीर सहित अन्य सभी खाद्य पदार्थों के 701 से अधिक नमूने लेकर कार्यवाही  करने में प्रदेश में शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।    

महिला सशक्तिकरण में समाज की सहभागिता जरूरी - मंत्री श्रीमती इमरती देवी

चित्र
          महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा है कि मध्यप्रदेश सरकार द्वारा महिला और बेटियों के सशक्तीकरण के कार्यक्रमों में सभी वर्गों की सहभागिता जरूरी है। श्रीमती इमरती देवी आज राष्ट्रीय बालिका सप्ताह के अंतर्गत सम्मान समारोह में ओरिएंटल कालेज में संबोधित कर रही थीं। उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां देश का भविष्य हैं, यह हमारी धरोहर और विरासत हैं, इनकी रक्षा और सम्मान हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यह वह दौर है जहां बेटियां देश-प्रदेश का नाम रोशन कर रही है।      कार्यक्रम में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत राष्ट्रीय बालिका सप्ताह 24 जनवरी से 30 जनवरी तक आयोजित किया गया था। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का मुख्य उद्धेश्य जहां बालिकाओं के लिंगानुपात स्तर में वृद्धि करना है, बेटियों को समाज में समानता का अधिकार प्राप्त हो। उन्होंने कहा कि बेटियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए अभिभावक और समाज अनुकूल वातावरण तैयार करें जिससे बेटियां विभिन्न विधाओं में आगे बढ़ सकें।     मंत्री श्रीमती ...

रोहित गृह निर्माण सहित 11 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज

  -   कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशानुसार धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता श्री विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज कराई हैं। जिन संस्थाओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें रोहित गृह निर्माण सहकारी संस्था, भोपाल के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं संचालक मंडल के 22 सदस्य, कावेरी गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री खालिद खान, श्री कुलदीप मुदगल, आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं अन्यजनों, कामधेनू गृह निर्माण सहकारी संस्था के सर्वश्री अजय पाठक, पी.के.नंदी, अनिल गौड, सतीश प्रजापति, राहुल सिंह, नवल सिंह, अतुल सरीन, जावेद अख्तर, एम पाठक, गिरजा बाई, वृंदा सैनी, अभय ओझा, प्रबंधक वृजेश शुक्ला,   पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री अशोक गोयल, श्री अंचित गोयल, श्री विशाल सागर गृह निर्माण सहकारी संस्था श्री विनोद शर्मा, श्री एमपी गौरेला, रोशन गृह निर्माण सहकारी के श्री बाबूलाल मालवीय, श्री उपेन्द्र सक्सेना एवं श्री दीपक सोनी, स्वजन गृह निर्माण सहकारी के श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री विचित्र, श्री मोहन श्...