अवैध खनन पर होगा दर्ज हत्या की कोशिश का मामला
प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का खनन करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया जाएगा । यह बात राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही । वहीं मंत्री ने जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए । सिवनी मालवा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर नर्मदा नदी में होने वाले अवैध खनन की बात कही । इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि मां नर्मदा हमारी आस्था का केंद्र हैं । नर्मदांचल में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379 और 411 मुकदमा दर्ज किया जाएगा । साथ ही ओवरलोडेड डंपरों को न सिर्फ जब्त किया जाएगा बल्कि उनके मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । लापरवाहों पर गिरेगी गाज जबलपुर - होशंगाबाद के प्रभारी भी हैं कृषि मंत्री कमल पटेल । उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने की हिदायत संभागीय एवं जिलाधिकारियों को दे...