अवैध खनन पर होगा दर्ज हत्या की कोशिश का मामला


 प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा

भोपाल । मध्य प्रदेश में नर्मदा नदी का खनन करने वालों के खिलाफ हत्या के प्रयास का प्रकरण दर्ज किया जाएगा । यह बात राज्य के कृषि मंत्री कमल पटेल ने एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के दौरान कही । वहीं मंत्री ने जबलपुर और होशंगाबाद संभाग के अधिकारियों को अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए । सिवनी मालवा के प्रतिनिधिमंडल ने कृषि मंत्री से मुलाकात कर नर्मदा नदी में होने वाले अवैध खनन की बात कही । इस पर कृषि मंत्री ने कहा कि मां नर्मदा हमारी आस्था का केंद्र हैं । नर्मदांचल में अवैध रेत उत्खनन करने वालों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी । अवैध उत्खननकर्ताओं के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 379 और 411 मुकदमा दर्ज किया जाएगा । साथ ही ओवरलोडेड डंपरों को न सिर्फ जब्त किया जाएगा बल्कि उनके मालिकों के विरुद्ध भी कार्रवाई की जाएगी । 

लापरवाहों पर गिरेगी गाज 

जबलपुर - होशंगाबाद के प्रभारी भी हैं कृषि मंत्री कमल पटेल । उन्होंने बताया कि नर्मदा नदी के किनारे अवैध उत्खनन को सख्ती से रोकने की हिदायत संभागीय एवं जिलाधिकारियों को देते हुए उनसे कहा गया है कि यदि उन्होंने अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की तो उनके विरुद्ध सरकार कार्रवाई करेगी । अवैध उत्खनन रोकेंगे : अवैध उत्खनन को हर हाल में रोका जाएगा । मां नर्मदा का आंचल छलनी करने वालों के विरुद्ध दंडात्मक कानूनी कार्रवाई करेंगे । ओवरलोडिंग से सड़कें खराब होती हैं जो आगे चलकर सड़क दुर्घटनाओं का कारण बनती है ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति

शौच के लिए जंगल गए बुजुर्ग की आंखें व पेट खा गया भालू, मौत

क्यूआर कोड से होगी आवारा कुत्तों की पहचान, बीएमसी ने दिया आधार कार्ड