संदेश

जुलाई, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति

चित्र
Janhit khabar -aijaz siddiqui 9302226111 लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में  सामाजिक क्रांति गोपालपुर को तहसील बनाया जाएगा भोपाल मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा है कि लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में एक सामाजिक ति है, जो बहनों की जिंदगी बदलने के साथ ही विकास के हर क्षेत्र में मध्यप्रदेश को आगे ले जायेगी। मुख्यमंत्री रविवार को विकास पर्व के तहत सीहोर जिले की भैया तहसील के गोपालपुर में जनदर्शन के बाद एक बड़ी जनसभा में भी नहीं हुआ। सड़कें हों, स्वास्थ्य हो खेतों और पर के लिए पानी हो, शिक्षा हो, हर क्षेत्र में सरकार ने उपलब्धि अर्जित की है। आज किसान पहले से अधिक सशक्त हुआ है। हमने जीरो प्रतिशत व्याज पर किसानों को लोन दिया है तो पिछली सरकार की गलत नैतियों से डिफाल्टर हुए किसानों का 2200 करोड़ का ब्याज भी हमारी सरकार ने भरा है। प्रधानमंत्री किसानों को हर साल 6 हजार देते हैं और अब उनकी सरकार भी 6 हजार रुपये देगी, हो मुख्यमंत्री ने बच्चों से कहा कि वे बस पढाई करें फीस की चिंता न करें। उन्होंने हाल ही में मेधावी विद्यार्थियों को दी गई लैपटाप की 25 हजार राशि का देख ...

देश में अच्छी चीजों पर बुरी चीजों के मुकाबले 40 गुना अधिक चर्चा हो रही है : भागवत

चित्र
janhit khabr:-aijaz siddiqui 9302226111 देश में अच्छी चीजों पर बुरी चीजों के मुकाबले 40 गुना अधिक चर्चा हो रही है : भागवत मुंबई | राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रमुख मोहन भागवत ने रविवार को कहा कि देश में अब जो अच्छी चीजें हो रही हैं, उन पर बुरी चीजों के मुकाबले कम से कम 40 गुना अधिक चर्चा हो रही है। वह उत्तरी मुंबई के कांदिवली उपनगर में सुवर्णा अस्पताल का उद्घाटन करने के बाद बोल रहे थे । इस कार्यक्रम । में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी उपस्थित रहे। भागवत ने कहा, "कई बार नकारात्मक चर्चा सुनने को मिलती है। लेकिन जब हम देशभर में जाते हैं और देखते हैं तो हमें पता चलता है कि भारत में जो अच्छी चीजें हो रही हैं, उस पर बुरी चीजों के मुकाबले 40 गुना अधिक बात हो रही है।" उन्होंने कहा, 'सरकार की नीतियों और सरकार में जिम्मेदार लोगों के काम के कारण आज देश का उत्कर्ष हो रहा है। चीजें सुचारू रूप से चल रही हैं क्योंकि कुछ लोग कुछ नहीं करते । अगर वे काम करेंगे तो दिक्कतें होंगी।" भागवत ने कहा कि लोगों में भारत को गौरव हासिल करते देखने की इच्छा 40...

क्यूआर कोड से होगी आवारा कुत्तों की पहचान, बीएमसी ने दिया आधार कार्ड

चित्र
जनहित ख़बर एडिटर- एजाज़ सिद्दीकी न्यूज़ क्यूआर कोड से होगी आवारा कुत्तों की पहचान, बीएमसी ने दिया आधार कार्ड मुंबई, 16 जुलाई (एजेंसी) । महानगरपालिका ने एयरपोर्ट पर घूमने वाले 20 आवारा कुत्तों को आधार कार्ड प्रदान किया है। जानकारी के अनुसार देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के एयरपोर्ट के बाहर शहर के 20 आवारा कुत्तों के एक झुंड को बीते शनिवार की सुबह पहचान पत्र (आधार कार्ड) दिए गए। यह आधार कार्ड इन कुत्तों के गले में लटकाए गए हैं। इस पहचान पत्र में एक क्यूआर कोड होता है। जिसे स्कैन करने पर संबंधित कुत्ते से जुड़ी जानकारी मसलन उसका नाम, टीकाकरण, नसबंदी और मेडिकल विवरण के साथ उसके फीडर की जानकारी मिल जाती है। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एक टीम द्वारा काफी उत्साह के साथ ये पहचान पत्र कुत्तों के गले में पहनाए गए प्राप्त जानकारी के अनुसार देश की सबसे अमीर महानगरपालिका बीएमसी ने मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 1 के बाहर इन कुत्तों को टीका लगाया। यह पहल एक संस्था द्वारा शुरू हुई है। इसी संस्था ने कुत्तों के लिए यह खास पहचान पत्र तैयार किए हैं। को टीका लग...

शौच के लिए जंगल गए बुजुर्ग की आंखें व पेट खा गया भालू, मौत

चित्र
जनहित ख़बर- एजाज़ सिद्दीकी  8770223195 शौच के लिए जंगल गए बुजुर्ग की आंखें व पेट खा गया भालू, मौत चीख सुनकर पहुंचे लोगों ने खदेड़ा भोपाल। भोपाल में भालू के हमले में बुजुर्ग की मौत हो गई। वह रविवार सुबह शौच के लिए जंगल में गया था। इसी दौरान पीछे से भालू ने हमला कर दिया। भालू उसकी आंखें और पेट खा गया। चीख सुनने के बाद जब लोग वहां पहुंचे तो भालू शव को खींचकर जंगल में ले जा रहा था। लोग लाठी, पत् ? धर और डंडे लेकर उसपर टूट पड़े। इसके बाद भालू वहां से भाग गया। घटना भोपाल वन मंडल के अंतर्गत समरधा रेंज के गाय बैल पर लगातार हो रहे हमले गांव के सरपंच डालचंद ने बताया कि केकड़िया और इसके आसपास के इलाकों में लगातार गाय-बैल पर जंगल जानवरों द्वारा हमले किए जा रहे हैं। यहां टाइगर के हमलों के अलावा कई बार भालू भी दिखते रहते हैं। गौरतलब है कि साल भर पहले बाघ फैमिली ने एक घोड़े का शिकार यहां किया था इलाके में एक बाघ फैमिली के 5 बाघ के अलावा करीब 5 तेंदुए व कई भालुओं का मूवमेंट केकड़िया और रसूलिया गांव के आसपास लगातार बना रहता है। वन अमला भालू की कर रहा सचिंग पवन मंडल के एसडीओ आरएस भदौरिया न...

ऑनलाइन ऋण का प्रलोभन देने वाले अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई,cm शिवराज की बड़ी बैठक

चित्र
जनहित ख़बर भोपाल में फैमिली सुसाइड केस | सीएम शिवराज की बड़ी बैठक सायबर क्राइम से लोगों को बचाने, चलाये व्यापक अभियान » ऑनलाइन ऋण का प्रलोभन देने वाले अपराधियों पर हो सख्त कार्रवाई भोपाल में फैमिली सुसाइड केस को लेकर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को बड़ी मीटिंग की। उन्होंने पुलिस अफसरों से कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए रणनीति बनाएं। जो लोग ऐसे मामलों में डरा- धमका रहे, उन्हें जल्द पकड़ें। पुलिस कमिश्नर हरिनारायण चारी ने मुख्यमंत्री को केस के बारे में विस्तृत जानकारी दी। मीटिंग में डीजीपी सुधीर सक्सेना, पीएस गृह राजेश राजौरा, एडीजी आदर्श कटियार, भोपाल पुलिस कमिश्नर चारी, ओएसडी मुख्यमंत्री अंशुमन सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। लोन एप सहित इस तरह के हो रहे साइबर क्राइम पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अवेयरनेस कैंपेन चलाया जाए। इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और सोशल मीडिया पर भी कैंपेन चलाया जाएगा। सीएम ने यह दिए निर्देश » सायबर क्राइम पर सख्ती से कार्रवाई की जाए। » भोपाल में परिवार के सदस्यों द्वारा आत्महत्या की घटना दर्दना...

मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना, 18 से 29 साल के युवा रजिस्टर करे--www.mmsky.mp.gov.in

चित्र
मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना,  18 से 29 साल के युवा  रजिस्टर करे--www.mmsky.mp.gov.in

मध्य प्रदेश के cm शिवराज का कर्मचारियों को चुनावी तोहफा

चित्र
सीएम शिवराज का कर्मचारियों को चुनावी तोहफा अब केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुलाई के वेतन में जुड़कर मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, तीन समान किस्तों में देंगे एरियर भोपाल, ईएमएस मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के वेतन से देय होगा। एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मैंने 23 जून 2023 को यह घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हम केंद्र के कर्मचारियों के बराबर करने जा रहे हैं। इसी के तारतम्य में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता माह जनवरी 2023 के वेतन से देय होगा। जनवरी से जून तक का एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के प्रकरणों में भी महंगाई भत्तों में समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। हमारी सरकार ने 2014 में 30 वर्ष ...

लाडली बहना योजना’ को सौदेबाजी बता कमलनाथ ने CM शिवराज पर साधा निशाना, कहा- कांग्रेस सरकार में मिलेंगी ये सुविधाएं

चित्र
कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार सौदेबाजी की भाषा बोल रही है और उसका आत्मविश्वास हिल चुका है। Written by न्यूज डेस्क भोपाल Updated: June 11, 2023 13:30 IST हमें फॉलो करें मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और शिवराज सिंह चौहान। (Photo Source- File Photo) मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (MP CM Shivraj Singh Chouhan) ने “लाडली बहना योजना” की शुरुआत की है। इस योजना के तहत प्रदेश की सवा करोड़ महिलाओं को ₹1000 हर महीने मिलेंगे। मध्यप्रदेश में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और यह योजना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। वहीं इस योजना को लेकर एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ (MP Former CM Kamalnath) ने बीजेपी सरकार पर निशाना साधा है। कांग्रेस सरकार बनने के बाद महिलाओं को मिलेंगे 1500 रुपये कमलनाथ ने कहा कि अब से 4 महीने बाद कांग्रेस की सरकार बनेगी और मध्य प्रदेश की हर महिला को 1500 रुपए हर महीने और 500 रुपए में गैस सिलेंडर मिलेगा। यही नहीं कमलनाथ ने शिवराज सिंह चौहान पर झूठ की राजनीति करने का आरोप भी लगाया।...