मध्य प्रदेश के cm शिवराज का कर्मचारियों को चुनावी तोहफा

सीएम शिवराज का कर्मचारियों को चुनावी तोहफा

अब केंद्र के समान मिलेगा 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता

जुलाई के वेतन में जुड़कर मिलेगा बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता, तीन समान किस्तों में देंगे एरियर

भोपाल, ईएमएस

मध्य प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए खुशखबरी है। सरकार ने राज्य के कर्मचारियों को केंद्रीय कर्मचारियों के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता देने का फैसला किया है। यह महंगाई भत्ता जनवरी 2023 के वेतन से देय होगा। एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को कहा कि मैंने 23 जून 2023 को यह घोषणा की थी कि राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता हम केंद्र के कर्मचारियों के बराबर करने जा रहे हैं। इसी के तारतम्य में राज्य सरकार ने निर्णय लिया है कि शासकीय सेवकों को केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता माह जनवरी 2023 के वेतन से देय होगा। जनवरी से जून तक का एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि छठवां वेतनमान प्राप्त कर रहे कर्मचारियों के प्रकरणों में भी महंगाई भत्तों में समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। हमारी सरकार ने 2014 में 30 वर्ष की सेवा पूर्ण करने वाले राज्य के कर्मचारियों को तृतीय समयमान वेतनमान प्रदान किया था। अब राज्य सरकार ने कर्मचारियों को चतुर्थ समयमान वेतनमान प्रदान करने का निर्णय लिया है। ऐसे शासकीय सेवक जिन्होंने एक जुलाई 2023 अथवा उसके बाद 35 वर्ष की सेवा पूर्ण कर लेंगे, उन्हें चतुर्थ समयमान वेतनमान दिया जाएगा।

इस तरह मिलेगा एरियर

42 प्रतिशत महंगाई भत्ता तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इसका मतलब है कि | जुलाई माह के वेतन में 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता जुड़कर मिलेगा, जो अगस्त में दिया जाएगा। जनवरी से जून तक का एरियर तीन समान किश्तों में दिया जाएगा।

आज से काम पर लौटेंगे 1028 आउटसोर्स कर्मचारी

हमारी सरकार हमेशा कर्मचारी हितैषी रही

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा, हमारी सरकार सदैव से कर्मचारी हितेषी सरकार रही है। कर्मचारियों के हितों में भी हमने अनेकों क्रांतिकारी फैसले किए हैं। पिछले दिनों हम ने घोषणा की थी कि हम राज्य के कर्मचारियों को केंद्र

के समान महंगाई भत्ता देंगे। हमने फैसला किया है कि केंद्र के समान 42 प्रतिशत महंगाई भत्ता हम जनवरी महीने से ही कर्मचारियों को मिलेगा। जनवरी से लेकर जून तक का एरियर तीन समान किस्तों में देंगे। वे सारे कर्मचारी जो छठवां वेतनमान ले रहे हैं, उनके महंगाई भत्ते में भी समानुपातिक वृद्धि की जाएगी। सीएम शिवराज ने कहा, हमने 2014 में यह फैसला किया था कि हम एंप्लॉय एवं इंजीनियर संगठन अपने कर्मचारियों को तृतीय समय मान वेतनमान भी देंगे। जिन्होंने 30 साल की सेवा पूर्ण कर ली है. अब हमने यह भी फैसला किया है कि जिन्होंने 1 जुलाई 2023 तक अपनी सेवा के 35 साल पूरे कर लिए हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों का डीए मार्च में बढ़ा था

मध्यप्रदेश के 1028 आउटसोर्स बिजली कर्मचारी कल, शनिवार से काम पर लौटेंगे। पिछले कई महीने से यह सभी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे थे। जिसके चलते उनकी सेवाएं खत्म कर दी गई थी। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभी को बहाल कर दिया। करीब छह महीने पहले आउटसोर्स कर्मचारी बाहर कर दिए गए थे। उन्होंने 21 से 25 जनवरी के बीच हड़ताल की थी। इसके चलते मध्यप्रदेश यूनाइटेड फोरम फॉर पावर लगातार कर्मचारियों की बहाली की मांग कर रहा था। आखिरकार उनकी बहाली कर दी गई है।

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए मार्च 2023 में महंगाई भत्ते की दर को बढ़ाकर 42 प्रतिशत कर दिया गया। तब महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत का इजाफा किया था। महंगाई भत्ता बढ़ाने से करीब एक हजार करोड़ रुपये का आर्थिक भार राज्य सरकार पर आएगा। यह एलान चुनावों से कुछ महीने पहले किया गया है। कहा जा रहा है कि इससे मध्य प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों को शिवराज सरकार ने खुश कर दिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

लाड़ली बहना योजना भारतीय राजनीति में सामाजिक क्रांति

शौच के लिए जंगल गए बुजुर्ग की आंखें व पेट खा गया भालू, मौत

क्यूआर कोड से होगी आवारा कुत्तों की पहचान, बीएमसी ने दिया आधार कार्ड